लखनऊ : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय पर कल जुटेंगे सैकड़ों कर्मचारी, घेराव की तैयारी
लखनऊ, अमृत विचार । अनियमित स्थानांतरण के विरोध में कल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय के घेराव व धरने की तैयारी है,बताया जा रहा है कि सैंकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंचेगे और धरना देंगे। उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले जुटे स्वास्थ्य कर्मचारी महानिदेशालय द्वारा किए गए अनियमित स्थानांतरण को …
लखनऊ, अमृत विचार । अनियमित स्थानांतरण के विरोध में कल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय के घेराव व धरने की तैयारी है,बताया जा रहा है कि सैंकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंचेगे और धरना देंगे।
उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले जुटे स्वास्थ्य कर्मचारी महानिदेशालय द्वारा किए गए अनियमित स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग करेंगे। दरअसल, स्वास्थ्य कर्मचारियों के स्थानान्तरण में हुई विसंगतियों को लेकर कर्मचारी आक्रोशित हैं। इसी के चलते स्वास्थ्य महानिदेशालय पर धरने की तैयारी हो रही है।
कर्मचारियों का आरोप है कि स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा स्थानांतरण को कमाई का साधन बनाते हुए जल्दबाजी में स्थानांतरण सूची जारी की गई है, जो निरस्त किया जाना चाहिए।
परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि बीते दिन स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा स्थानांतरण की अंतिम तारीख के बाद विभिन्न संवर्गों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई । समायोजन के नाम पर भी स्थानांतरण किया गया है, उन्होंने कहा कि यह स्थानान्तरण नहीं हैँ,बल्कि धन कमाने का जरिया बन चुका है, परिषद ने महानिदेशक से तत्काल सूची को निरस्त करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें –बरेली: जेठ ने की दुष्कर्म की कोशिश, विरोध पर फोड़ लिया अपना सिर
