बरेली: 9108 शौचालय बनाने के लिए मिलेगी धनराशि, सर्वे के बाद ले सकेंगे लाभ
बरेली, अमृत विचार। मंडल के बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर व पीलीभीत जनपद में 9108 नए लाभार्थियों को शौचालय बनवाने के लिए धनराशि दी जाएगी। जिन लोगों के पास शौचालय नहीं है वे ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। मंडल के चारों जनपदों को खुले में शौचमुक्त ( ओडीएफ ) घोषित किया जा चुका है। बावजूद कई ऐसे …
बरेली, अमृत विचार। मंडल के बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर व पीलीभीत जनपद में 9108 नए लाभार्थियों को शौचालय बनवाने के लिए धनराशि दी जाएगी। जिन लोगों के पास शौचालय नहीं है वे ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। मंडल के चारों जनपदों को खुले में शौचमुक्त ( ओडीएफ ) घोषित किया जा चुका है। बावजूद कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें योजना का लाभ अब तक नहीं मिल सका है। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्रामीणों को ऑनलाइन आवेदन पर शौचालय निर्माण व उसकी मरम्मत की धनराशि मिलेगी। शौचालय की धनराशि लाभार्थी के खाते में ही सीधे पहुंचेगी।
जिला – लक्ष्य
बदायूं – 2261
बरेली – 2289
पीलीभीत – 1961
शाहजहांपुर – 2597
शासन की ओर से शौचालय से वंचित रह गए लोगों को योजना का लाभ दिए जाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। सर्वे कराए जाने के बाद पात्रों को लाभ दिया जाएगा— राजपाल गंगवार, मंडलीय सलाहकार।
यह भी पढ़ें- बरेली: पीलीभीत बायपास पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ट्रक से टकराई, दो दोस्त घायल
