रुद्रपुर: जमानत पर जेल से छुटकर आने के बाद दोबारा दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। दुकान पर कब्जे की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने पीड़ित के साथ एसएसपी से मुलाकात कर दबांगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बुधवार को दर्जनों कांग्रेसी पुलिस कार्यालय पहुंचे। इस दौरान राकेश अधिकारी निवासी शिवनगर ने एसएसपी को बताया कि उसकी एक दुकान सौरभ …

रुद्रपुर, अमृत विचार। दुकान पर कब्जे की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने पीड़ित के साथ एसएसपी से मुलाकात कर दबांगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बुधवार को दर्जनों कांग्रेसी पुलिस कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान राकेश अधिकारी निवासी शिवनगर ने एसएसपी को बताया कि उसकी एक दुकान सौरभ नगर ट्रांजिट कैंप में है। जिस पर वह व्यवसाय कर रहा है। इस दुकान को उसने पुलक सरकार से खरीदी थी। आरोप लगाया कि दुकान का पूरा पैसा देने के बाद भी पुलक सरकार अपने राजनैतिक प्रभाव के चलते दुकान पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।

बताया कि दुकान का वाद कोर्ट में विचाराधीन भी है। इसके बावजूद 29 अक्टूबर 2020 को पुलक सरकार ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान पर कब्जे का प्रयास किया। आरोप है कि 6 जून 2022 को कुछ लोगों को सुपारी देकर दुकान खाली करने का प्रयास किया और जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की। जिसकी रिपोर्ट ट्रांजिट कैंप थाने में दर्ज कराई गई थी।

आरोप लगाया कि मुकदमे में जमानत पर आने के बाद पुलक सरकार और भूप राम ने 10 जुलाई की शाम को दुकान पर आकर पुनः जबरन दुकान खाली कराने का प्रयास किया और धमकी दी कि मुकदमा वापस नहीं लिया और दुकान खाली नहीं की तो गवाहों का अपहरण कर हत्या करवा देंगे। उन्होंने एसएसपी से मामले की जांच करा जान माल की सुरक्षा एवं कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान निरोद अधिकारी, संगीता मंडल, अनिल शर्मा, पूनम सिंह, मीतू सिंह, वकुल, सविता अधिकारी, द्रोपदी, सुलय राय, विजय, पुष्पा, मोनिका ढाली, मधु सिकदार, राजेश, सुल्तान, विवेक, निषाद, महेश, मोहन भारद्वाज आदि शामिल थे।

संबंधित समाचार