रायबरेली : कैरियर काउंसलिंग से होता है सम्पूर्ण विकास, ओरियंटेशन कार्यक्रम में पहुंचे प्रतिभागी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार , रायबरेली । आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में महिला कल्याण संगठन द्वारा बुधवार को सरस्वती ऑडिटोरियम में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा हरविंदर कलसी के नेतृत्व में द्वीप प्रज्ज्वलित कर कैरियर काउंसलिंग एवं ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय विधालय के लगभग 300 विधार्थियों, अध्यापकों और महिला कल्याण संगठन की …

अमृत विचार , रायबरेली । आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में महिला कल्याण संगठन द्वारा बुधवार को सरस्वती ऑडिटोरियम में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा हरविंदर कलसी के नेतृत्व में द्वीप प्रज्ज्वलित कर कैरियर काउंसलिंग एवं ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में केन्द्रीय विधालय के लगभग 300 विधार्थियों, अध्यापकों और महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को लखनऊ से आयीं अतिथि वक्ता एवं कैरियर काउंसलर पायल, सपना और श्रुति ने कैरियर के संबंध में व्याख्यान दिया और किशोरावस्था के काल में बच्चों के मानसिक विकास के संबंध में समझाया।

कैरियर काउंसलर ने बच्चों को बताया कि, अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार अपने कैरियर का चुनाव करे, जिसमें वह बहुत अच्छा कर सकते हैं, किसी को देख कर अपने कैरियर का चुनाव न करें । दूसरी कैरियर काउंसलर श्रुति ने बच्चों को नये क्षेत्रों में विकसित हो रहे अवसरों जैसे गेम डिजाइनर, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉक चेन तकनीकी आदि में भी कैरियर चुनने की सलाह दी।
इस अवसर पर आरेडिका महिला कल्याण संगठन की सदस्या विजया श्रीवास्तव, बिन्दू मौर्या, अनुपमा कपूर, सुषमा पाण्डेय, बीना तिवारी और साक्षी जेन्यू जनेस आदि मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: बेस अस्पताल की सीटी स्कैन और एक्स-रे मशीन ठप, सालाना मेंटेनेंस फीस बनी रोड़ा

संबंधित समाचार