हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर रामपुर के बुजुर्ग की हार्टअटैक से मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज स्टेशन में बुधवार को एक वृद्ध यात्री की हार्टअटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यात्री बस में चढ़ने से पहले ही चक्कर खाकर गिर गया। जिसके बाद गंभीर हालत में उसे बेस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बुधवार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज स्टेशन में बुधवार को एक वृद्ध यात्री की हार्टअटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यात्री बस में चढ़ने से पहले ही चक्कर खाकर गिर गया। जिसके बाद गंभीर हालत में उसे बेस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रामपुर निवासी लक्ष्मण बाबू शर्मा (68) पारिवारिक मित्र शोभित अग्रवाल के साथ भवाली कैंची धाम मंदिर जाने के लिए घर से निकले। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में वह कैची जाने वाली की बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनको चक्कर आ गया और वह नीचे गिर गए। उनके साथ मौजूद शोभित अग्रवाल ने बताया कि तबीयत खराब होने पर वह उन्हें तुरंत अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
