CM की बारिश प्रभावित जिलों के लिए सौगात, 500 करोड़ रु की मिलेगी सहायता राशि
मंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि हाल में हुई भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त बुनियादी सुविधाओं और ढांचों को बरकरार रखने के लिए तत्काल 500 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने तटीय जिलों में बारिश के कारण हुए नुकसान की समीक्षा बैठक के बाद उडुपी के मनिपाल …
मंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि हाल में हुई भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त बुनियादी सुविधाओं और ढांचों को बरकरार रखने के लिए तत्काल 500 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने तटीय जिलों में बारिश के कारण हुए नुकसान की समीक्षा बैठक के बाद उडुपी के मनिपाल में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जिलों से बारिश से हुए नुकसान के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी जाएगी और उसे राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत राहत मांगने के लिए केंद्र के पास भेजा जाएगा।
दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों के अधिकारियों के साथ ढाई घंटे तक चली बैठक में प्रत्येक जिले में हुए जानमाल के नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बोम्मई ने कहा कि कुल 34 लोग घायल हुए हैं और 300 लोग विभिन्न केंद्रों में शरण लिए हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की चार-चार टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं और तीनों जिलों में 14 राहत शिविर बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बीपीएससी पेपर लीक मामलाः पुलिस ने डीएसपी को किया गिरफ्तार, अब तक 17 अरेस्ट
