शमा सिकंदर ने बढ़ती जनसंख्या पर जताई चिंता, परिवार को लेकर दी यह खास सलाह
मुंबई। पूरे विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या चिंता का विषय बन चुकी है, ऐसे में प्रसिद्ध अभिनेत्री शमा सिकंदर ने भी इसपर चिंता जताई है। उन्होंने कहा मैं जनसंख्या के बारे में कोई निजी राय नहीं पेश कर रही हूं। मेरे हिसाब से इसकी गंभीरता को समझने का ये सही समय है। उन्होंने ऐसे परिवारों …
मुंबई। पूरे विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या चिंता का विषय बन चुकी है, ऐसे में प्रसिद्ध अभिनेत्री शमा सिकंदर ने भी इसपर चिंता जताई है। उन्होंने कहा मैं जनसंख्या के बारे में कोई निजी राय नहीं पेश कर रही हूं। मेरे हिसाब से इसकी गंभीरता को समझने का ये सही समय है। उन्होंने ऐसे परिवारों पर भी सवाल उठाया जो जनसंख्या वृद्धि को लेकर अभी भी लापरवाह हैं।
बाल वीर फेम अभिनेत्री ने इस विषय पर कहा कि दुनिया में संसाधन बेहद सीमित हैं, हमे अपने बच्चों को एक बेहतर विरासत देनी ही होगी। इसके लिए ज़रूरी है कि हम परिवार नियोजन कि गंभीरता को अभी से समझने कि कोशिश करें।
उन्होंने कहा मैं इस समय अपने जीवन में इस समय इस विश्वास का हूं कि हमारे पास असीमित संसाधन हैं और हमारे पास अपनी इच्छाओं के साथ और अधिक बनाने की क्षमता और शक्ति है। शायद उसमें एक बड़ा उद्देश्य है लेकिन गहरे स्तर पर मुझे लगता है कि दुनिया में बच्चों को लाना माता-पिता की कल्पना से कहीं अधिक बड़ी जिम्मेदारी है। बच्चे की भलाई के साथ-साथ जिस दुनिया में वे उसे लाते हैं, उसे भी परिवार को बढ़ने कि योजना में शामिल किया जाना चाहिए।
शमा ने कहा कि एक सफल माता-पिता वही है जो अपने बच्चों को न केवल जन्म दे बल्कि उसे एक बेहतर कल भी देने कि उतनी ही कोशिश करे। उन्होंने कहा कि परिवारों को जागरूक होना चाहिए जिससे वो अपने परिवार के साथ ही दुनिया को भी बेहतर बनाने के बारे में अपना योगदान कर सकें।
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: लाल बत्ती पर लाखों बर्बाद, पटरी से उतरा यातायात
