रामपुर : रुपयों के लेनदेन को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/भोट, अमृत विचार। पैसों के लेनदेन को लेकर मंगलवार रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला करने पर पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति भंग के तहत चालान …

रामपुर/भोट, अमृत विचार। पैसों के लेनदेन को लेकर मंगलवार रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला करने पर पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति भंग के तहत चालान कर दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

भोट थाना क्षेत्र के गांव पत्थरखेड़ा निवासी बाबू हसन व नजीर अहमद के बीच मंगलवार रात को पैसों के लेनदेन को लेकर थाना क्षेत्र के पत्थरखेड़ा गांव निवासी विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों के परिजन भी लाठी डंडे लेकर मौके पर आग गए। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। चीख पुकार पर तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मौके की ओर आता देख मारपीट कर रहे लोग मौके से फरार होने लगे।

इस दौरान पुलिस ने मौके से भाग रहे गांव निवासी शकूर अहमद व नबी अहमद को दबोच लिया। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच घायलों को जिला चिकित्सालय भेजकर दोनों पक्षों की तहरीर पर गांव निवासी इब्ने हसन, पप्पू,शब्बू,असगर व दूसरे पक्ष के शकूर अहमद, नजीर,भूरा व नवी अहमद के खिलाफ मारपीट के आरोप में नामजद रिपेार्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सड़क हादसे में एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

संबंधित समाचार