रूस से ज्यादा से ज्यादा डीजल खरीदना चाहता है ब्राजील: विदेश मंत्री फ्रांका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संयुक्त राष्ट्र। ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अल्बर्टो फ्रांका ने मंगलवार को कहा कि रूस के साथ एक समझौते के बाद उनका देश मॉस्को से ज्यादा से ज्यादा डीज़ल खरीदना चाहता है। फ्रांका ने रूस को एक ‘‘रणनीतिक साझेदार’’ करार देते हुए कहा कि ब्राजील में डीज़ल की कमी है। उन्होंने कहा, ‘‘ बेशक, हमें …

संयुक्त राष्ट्र। ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अल्बर्टो फ्रांका ने मंगलवार को कहा कि रूस के साथ एक समझौते के बाद उनका देश मॉस्को से ज्यादा से ज्यादा डीज़ल खरीदना चाहता है। फ्रांका ने रूस को एक ‘‘रणनीतिक साझेदार’’ करार देते हुए कहा कि ब्राजील में डीज़ल की कमी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ बेशक, हमें यह सुनिश्चित करना है कि ब्राजील में कृषि के लिए पर्याप्त डीज़ल हो और ब्राजील के वाहन चालकों के लिए भी।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ इसलिए हम डीज़ल के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ताओं की तलाश कर रहे थे और रूस उनमें से एक है।’’ ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो ने सोमवार को ब्रासीलिया में एक सवाल के जवाब में कहा था कि ब्राजील ने ‘‘एक समझौता’’ किया है और रूस से डीज़ल ‘‘ 60 दिन के भीतर यहां आने लगेगा।’’

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG Match : जसप्रीत बुमराह ने बताया इंग्लैंड पर कैसे कहर बरपाया

संबंधित समाचार