‘जी स्टूडियो’ की फिल्म में काम करेंगी नयनतारा, शेयर किया पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस नयनतारा जी स्टूडियो की फिल्म में काम करती नजर आएंगी। नयनतारा को एक के बाद अच्छी फिल्में मिल रही हैं। एक्ट्रेस किंग खान की ‘जवान’ में अहम किरदार अदा कर रही हैं। वहीं, अब एक और शानदार फिल्म नयनातारा को मिल गयी है। एक्ट्रेस की इस फिल्म को …

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस नयनतारा जी स्टूडियो की फिल्म में काम करती नजर आएंगी। नयनतारा को एक के बाद अच्छी फिल्में मिल रही हैं। एक्ट्रेस किंग खान की ‘जवान’ में अहम किरदार अदा कर रही हैं।

वहीं, अब एक और शानदार फिल्म नयनातारा को मिल गयी है। एक्ट्रेस की इस फिल्म को जी स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहा है। इस फिल्म का निर्देशन नीलेश कृष्ण कर रहे हैं। मेकर्स ने एक जबरदस्त टीजर वीडियो के साथ इस फिल्म का एलान किया है। ‘जी स्टूडियोज’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।

इसके कैप्शन में लिखा है, जी स्टूडियो नयनतारा के साथ उनकी 75वीं फिल्म बनाने जा रहा है और इस बात को लेकर बेहद उत्सुक है। जल्द ही शूटिंग शुरू होगी।

गौरतलब है कि शाहरुख की ‘जवान’ के साथ नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
अपनी 75वीं फिल्म के अलावा नयनतारा, चिरंजीवी स्टारर ‘गॉडफादर’ और अजित कुमार की 62वीं फिल्म में भी नजर आएंगी। एक्ट्रेस इन फिल्मों के अलावा ‘कनेक्ट’ और ‘गोल्ड’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।

पढ़ें-सामने आया सोनम कपूर की गोदभराई का शानदार Invitation, देख कर दंग रह जाएंगे आप

 

संबंधित समाचार