बहराइच: खाद्यान्न न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को दिए जांच के निर्देश
बहराइच/पयागपुर। जिले के पयागपुर विकासखंड के झाला तरहर गांव के कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं तो कोटेदार द्वारा अपशब्द का प्रयोग किया जा रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं। पयागपुर विकासखंड …
बहराइच/पयागपुर। जिले के पयागपुर विकासखंड के झाला तरहर गांव के कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं तो कोटेदार द्वारा अपशब्द का प्रयोग किया जा रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं।
पयागपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला तरहर के ग्रामीणों को कई माह से खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार को खाद्यान्न न मिलने पर ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। नाराज ग्रामीणों ने गांव में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गांव निवासी छागुर यादव, पवन कुमार, उदय राज, मायाराम, भाई लाल, मुन्नी देवी, बिंदु देवी, संजू देवी, ननकाना, फुल कुमारी, मालिकराम, राजेंदर और रामदुलारे का कहना है कि सभी कार्ड धारक है।
इसके बाद भी कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। विरोध करने पर अपशब्द का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद सभी ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जांच पूर्ति निरीक्षक को दी गई है।
यह भी पढ़ें:-अल्मोड़ा: महिला SI की अभद्रता मामले ने पकड़ा तूल, एसएसपी ऑफिस में धरना-प्रदर्शन
