छत्तीसगढ़: धमतरी में अच्छी बारिश से बढ़ा गंगरेल बांध का जलस्तर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

धमतरी। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून के चलते राज्य के बड़े बांधों में शुमार धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) के जलस्तर में बढोतरी हुई है। पिछले 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश से बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में पानी की अच्छी आवक बनी हुई है। आज दोपहर तक की स्थिति में गंगरेल …

धमतरी। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून के चलते राज्य के बड़े बांधों में शुमार धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) के जलस्तर में बढोतरी हुई है। पिछले 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश से बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में पानी की अच्छी आवक बनी हुई है। आज दोपहर तक की स्थिति में गंगरेल बांध में 12 हजार क्यूसेक पानी की आवक से हर घंटे जलस्तर 2 सेंटीमीटर बढ़ रहा है। वर्तमान में गंगरेल बांध में कुल जलभराव 19.495 टीएमसी है। जलस्तर 344.42 मीटर हो गया।

इसी तरह जिले के मुरुमसिल्ली, सोंढूर तथा दुधावा बांध में पानी की आवक में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच धमतरी जिले के सभी 6 तहसीलों में अच्छी बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश नगरी तहसील में 85.4 मिलीमीटर, धमतरी में 76.6 मिलीमीटर, कुकरेल में 52.1 मिलीमीटर, मगरलोड में 40 मिलीमीटर, भखारा में 29 मिलीमीटर तथा कुरुद तहसील में 22.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुयी है। बारिश की वजह से जिले के केरेगांव से गट्टासिल्ली के बीच सिंदूर नदी पर बने पुल के ऊपर 3 फीट पानी बह रहा है जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। दोपहर पानी उतरने पर लोगों ने जान जोखिम में डालकर पुल पार किया।

ये भी पढ़ें- इंद्रावती नदी जलसंकट पर द्विपक्षीय वार्ता हो : विश्वेश्वर टुडू

 

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर