गोरखपुर: इंद्रदेव की नाराजगी दूर करने के लिये विश्व हिंदू महासभा ने किया हवन
गोरखपुर। देशभर में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मेघराज और इंद्र देवता कुपित नजर आ रहे हैं। यहां 15 दिन पहले मात्र 4 घंटे की बारिश के बाद मेघराज ने मुंह मोड़ लिया है। बरसात ना होने की वजह से एक तरफ जहां जनता गर्मी …
गोरखपुर। देशभर में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मेघराज और इंद्र देवता कुपित नजर आ रहे हैं। यहां 15 दिन पहले मात्र 4 घंटे की बारिश के बाद मेघराज ने मुंह मोड़ लिया है। बरसात ना होने की वजह से एक तरफ जहां जनता गर्मी से बेहाल है, वही अन्नदाता किसान भी दुखी नजर आ रहा है।
इसी को लेकर काली बाड़ी स्थित काली मंदिर में विश्व हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर इंद्र देवता और मेघराज को खुश करने के लिए हवन पूजन किया गया। इस दौरान हिंदू महासभा के जिला प्रभारी राधा कांत वर्मा ने मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश में बरसात ना होने के कारण जनता में हाहाकार मचा हुआ है।भीषण गर्मी का दंश आम जनता के साथ अन्नदाता किसान भी झेल रहा है।
समय से बरसात हो इसी के लिए हमने आज इंद्र देवता को खुश करने के लिए हवन पूजन का कार्यक्रम रखा है। हमारे सनातन धर्म में शुरू से ही ऐसी परंपरा रही है कि इंद्र देवता जब नाराज हो जाते हैं तो उन्हें खुश करने के लिए इस तरह के अनुष्ठान किए जाते रहे हैं। यदि इसके बाद भी बरसात नहीं हुई तो हमें एक और टोटका अपनाना होगा जिसके तहत मेंढक और मेढकी की शादी कराई जाएगी।अनुष्ठान के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसाद वितरण भी किया गया।
यह भी पढ़ें:-मथुरा: बारिश ने खोली निगम के दावों की पोल, श्रद्धालु गंदे पानी से गुजरने को मजबूर
