बरेली: 198 रिक्रूट्स की ट्रेनिंग पूरी, अब PAC के बेड़े में शामिल, SSP ने दिलाई शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली जनपद के नए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मंगलवार को बरेली पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित PAC रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का निरीक्षण कर सलामी ली तथा रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कृत किया एवं शुभकामनाएं दी। …

बरेली, अमृत विचार। बरेली जनपद के नए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मंगलवार को बरेली पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित PAC रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का निरीक्षण कर सलामी ली तथा रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कृत किया एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी ने आठवीं वाहिनी पीएसी, बरेली के परेड ग्राउंड में आयोजित PAC रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का निरीक्षण कर मान प्रणाम ग्रहण किया गया।

बता दें कि 13.01.2022 से प्रचलित रिक्रूट आरक्षी पीएसी के 06 माह आधारभूत प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन बरेली में 200 रिक्रूटों ने 38 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से आगमन किया था। जिसमें से 02 रिक्रूट आरक्षियों का अन्य विभाग में चयन होने के उपरान्त त्याग पत्र स्वीकार किया गया। इस प्रकार 198 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा निर्धारित आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

पुलिस लाइन बरेली में दिनांक 13.01.2022 से 12.07.2022 तक लगभग 06 माह के प्रशिक्षण काल के दौरान इनके द्वारा अन्तः विषय के अन्तर्गत विधि विज्ञान प्रथम, विधि विज्ञान द्वितीय, पुलिस विज्ञान प्रथम, पुलिस विज्ञान द्वितीय, सामान्य ज्ञान तथा बाह्य विषय में शारीरिक प्रशिक्षण पदाति प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट एवं टैक्टिक्स आदि का आधारभूत गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। दिनांक 10.07.2022 को अन्त: / बाह्य विषयों की अंतिम परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें प्रशिक्षणरत् 198 रिकूट आरक्षियों में से 198 रिक्रूट आरक्षी उत्तीर्ण घोषित हुए। दीक्षांत परेड समारोह के उपरान्त उत्तीर्ण घोषित 198 रिकूट आरक्षी पीएसी अपने-अपने नियुक्ति वाहिनियों में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रस्थान करेगें।

 


ये भी पढ़ें  :  CM योगी ने PAC रिक्रूट आरक्षियों के ‘दीक्षांत परेड समारोह-2022’ में लिया हिस्सा, देखिए क्या बोले ?

संबंधित समाचार