बाराबंकी: सरसों का तेल गेहूं और खरी उठा ले गए चोर, शिकायत दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। एक चक्की कारखाने से चोर सरसों तेल खरी गेहूं सहित हजारों का माल उठा ले गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत बदोसराय पुलिस से किया है। थाना बदोसराय क्षेत्र के मरकामऊ चौराहे पर बरदरी मोड़ के पास गजराज वर्मा निवासी तौकलपुर का चक्की कारखाना लगा है। मंगलवार की रात अज्ञात चोर करीब 1 बजे उक्त …

बाराबंकी। एक चक्की कारखाने से चोर सरसों तेल खरी गेहूं सहित हजारों का माल उठा ले गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत बदोसराय पुलिस से किया है। थाना बदोसराय क्षेत्र के मरकामऊ चौराहे पर बरदरी मोड़ के पास गजराज वर्मा निवासी तौकलपुर का चक्की कारखाना लगा है।

मंगलवार की रात अज्ञात चोर करीब 1 बजे उक्त कारखाने के अंदर घुस गए और वहां रखा 15 किलो सरसों का तेल 1 कुंटल गेहूं 5 कुंटल सरसों पांच बोरी सरसों की खली आदि करीब 40 हजार रुपए का सामान उठा ले गए।

गर्मी के कारण कारखाने के बाहर रखवाली के लिए लेटा पीड़ित सुबह जब कारखाने की सफाई करने लगा तब उसे पता चला कि उसके कारखाने से सारा माल गया है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध बदोसरांय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पढ़ें-औरैया: राशन डीलर के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार