गाजियाबाद में पुलिस के सामने लड़कियों का हाईबोल्टेज ड्रामा, बीच सड़क पर की लड़के की जमकर धुनाई
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के थाना मधुबन बापूधाम इलाके में सेक्टर 23 चौराहे पर दो लड़कियों ने पुलिस के सामने जमकर एक लड़की धुनाई की। थप्पड़बाजी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरसअल चौराहे पर दो लड़कियों ने अपने साथियों की मदद से एक युवक की जमकर …
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के थाना मधुबन बापूधाम इलाके में सेक्टर 23 चौराहे पर दो लड़कियों ने पुलिस के सामने जमकर एक लड़की धुनाई की। थप्पड़बाजी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरसअल चौराहे पर दो लड़कियों ने अपने साथियों की मदद से एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, दोनों लड़कियां जब युवक की धुनाई कर रही थीं, तब पुलिस मौके पर ही मौजूद थी और तमाशबीन बनकर इस थप्पड़बाजी को देख रही थी।
दरअसल, यह घटना जिले के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के सेक्टर 23 चौराहे की है, जहां स्कूटी टकराने को लेकर हुए विवाद में दो लड़कियों ने एक लड़के की जमकर धुनाई कर दी। लड़कियों ने हेलमेट और ईंट से इस युवक को खूब पीटा और वहां मौजूद जनता तमाशा देखती रही। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी लड़कियों ने थप्पड़ चलाए। पुलिस ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की, मगर महिला पुलिसकर्मी न होने की वजह से वह भी लाचार नजर आई और ये लड़कियां लगातार युवक पर हमला करती रहीं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पीड़ित युवक लड़कियों की मार से बचने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है मगर ये लड़कियां उछल-उछल कर ताबड़तोड़ थप्पड़ चला रही हैं। पुलिस के बीच-बचाव करने पर भी बार-बार हाथ छुड़ाकर लड़कियां युवक की पिटाई करती दिखती हैं। हालांकि, पुलिस की सख्ती के बाद लड़कियां वहां से भाग जाती हैं। और इस तरह से पुलिस मामले को शांत करा पाती है।
वहीं पुलिस अब वीडियो के आधार पर जांच में जुट चुकी है और उसका कहना है कि वीडियो के आधार पर उन्हें ट्रेस किया जाएगा। बताया जाता है कि यह घटना सोमवार रात की है, जब एक स्कूटी पर दो लड़कियां जा रही थीं, तभी उनकी स्कूटी दूसरी स्कूटी से टकरा गई, जिसे एक युवक चला रहा था। इसके बाद बहस होते-होते नौबत मारपीट पर आ गई और लड़कियों ने युवक की खूब पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें:-औरैया: राशन डीलर के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, जानें पूरा मामला
