मुरादाबाद : भातू कॉलोनी पर कसा शिकंजा, पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया
मुरादाबाद,अमृत विचार। नशे की राजधानी कही जाने वाली शहर की भातू कॉलोनी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया है। उनसे गहन पूछताछ के बाद पुलिस नशे के काले कारोबार की जड़ तक पहुंचने की कवायद कर रही है। बरेली व उत्राखंड के रामनगर तक पुलिस टीमें रवाना की गईं हैं। जल्द …
मुरादाबाद,अमृत विचार। नशे की राजधानी कही जाने वाली शहर की भातू कॉलोनी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया है। उनसे गहन पूछताछ के बाद पुलिस नशे के काले कारोबार की जड़ तक पहुंचने की कवायद कर रही है। बरेली व उत्राखंड के रामनगर तक पुलिस टीमें रवाना की गईं हैं। जल्द नशे के माफिया के एक बड़े रैकेट के पुलिस के हत्थे चढ़ने का अनुमान है।
मुरादाबाद व इसके आसपास के जिले में नशे के कारोबार पर फोकस करते हुए अमृत विचार ने शनिवार को अभियान छेड़ा। अब तक प्रकाशित उत्तराखंड, ओडिशा से पश्चिम यूपी में आ रही नशे की बड़ी खेप व फिर खाकी के लिए तिलिस्म बना नशे का काला कारोबार शीर्षक खबरों के जरिए नशा माफिया की कलई खोली गई। बताने का प्रयास हुआ कि नशे का कारोबार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है।
नशे की पुड़िया महानगर से गांव की गलियों तक योजनाबद्ध तरीके से पहुंचाई जा रही है। रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हेमंत कुटियाल ने मातहतों को नशे के माफिया पर सख्त कदम उठाने का आदेश दिया। सोमवार को एक साथ सक्रिय सिविल लाइंस थाने की पुलिस के अलावा एसओजी की टीम ने दिन निकलते ही भातू कॉलोनी में नशे के किंग कहे जाने वाले युवक को दबोच लिया। पूछताछ के बाद दो और आरोपी पकड़े गए। तीनों से पूछताछ बाद मझोला पुलिस के साथ टीम ने कांशीराम नगर कॉलोनी में छापेमारी की। वहां से भी तीन युवकों के दबोचे जाने की सूचना है।
एक-दो दिनों में नशे के कारोबार के बड़े रैकेट का हो सकता खुलासा
पुलिस की दो टीमें गैर जनपद भी रवाना हुई हैं। बरेली से नशे का सामान मुरादाबाद भेजने वालों तक पुलिस पहुंचने की कवायद कर रही है। एक टीम नशा माफिया को बरेली में ही घेरने में जुटी है। जबकि दूसरी टीम ने उत्तराखंड के रामनगर में डेरा डाली है। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक से दो दिनों के बीच नशे के कारोबार में लिप्त एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ होने वाला है। पुलिस कार्रवाई के बाबत सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने कहा कि कुछ लोगों से पूछताछ हो रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : देश की सुरक्षा में खतरा बने पश्चिम यूपी के फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज
