बिजनौर: बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकुशल घर वापस लौटे श्रद्धालुओं का किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकुशल घर वापस लौटे श्रद्धालुओं का नगर वासियों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। चार जुलाई को नगर के छह श्रद्धालु दीपक अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सचिन रुहेला, नंदकिशोर सैनी, मुकेश कुमार, राहुल त्यागी का जत्था बाबा के दर्शन को बालटाल पहुंचा …

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकुशल घर वापस लौटे श्रद्धालुओं का नगर वासियों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।

चार जुलाई को नगर के छह श्रद्धालु दीपक अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सचिन रुहेला, नंदकिशोर सैनी, मुकेश कुमार, राहुल त्यागी का जत्था बाबा के दर्शन को बालटाल पहुंचा था। जहां से उन्होंने पैदल यात्रा कर पवित्र गुफा में बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन किये। श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा के दर्शन करने के बाद जब वह वापस बालटाल पहुंचे तो कुछ घंटों बाद ही वहां पर बादल फटने की घटना हो गई।

श्रद्धालुओं के इस जत्थे का बाद में श्रीनगर के गुलमर्ग में रुकने का कार्यक्रम था, मगर बादल फटने की घटना के बाद परिजनों के अत्यधिक चिंतित होने पर उक्त श्रद्धालु अपना आगे की यात्रा का कार्यक्रम रद्द कर सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस से सोमवार की सुबह 8 बजे नगीना रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां पर पहले से पहले मौजूद बर्फानी सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष आमोद शुक्ला, प्रगतिशील पत्रकार ऐसो के अध्यक्ष डॉ. रतेद्र विश्नोई, आलोक जाट, अनुज शर्मा, प्रमोद चौहान, सचिन कुमार, नवीन माहेश्वरी, नितिन रुहेला, आरती सैनी, शिवम, भव्य, रेनू, मोनिका, शिव शंकर सैक्सैना, राजेश कुमार, मोनिका रोहिल्ला, शोभा रोहिल्ला, समीक्षा महेश्वरी, मोनू अग्रवाल सहित 50 से अधिक नगर के गणमान्य लोगों व महिलाओं ने भोले के जयकारों के बीच सभी अमरनाथ से लौटे श्रद्धालुओं का स्वागत किया। सभी के परिजन भी स्वागत के लिए पहुंच गए।अमरनाथ यात्रा से श्रद्धालुओं की सकुशल घर वापसी से उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें:- बरेली: सेटेलाइट पर कटी बिजली की भूमिगत केबिल, 16 हजार उपभोक्ता हुए परेशान

संबंधित समाचार