लखनऊ : मुझे नौलखा मंगा दे रे….गाने की डिमांड पूरी न होने पर चला दी गोली…जानें फिर क्या हुआ
लखनऊ । राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब बिग बॉस क्लब में शराब के नशे में सरोबार युवकों ने एक महिला गायक से मुझे नौलखा मंगा दे रे…गाने की डिमांड की लेकिन महिला गायक ने उनकी डिमांड पूरी नहीं की। इसके बाद युवकों ने हंगामे के साथ क्लब में …
लखनऊ । राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब बिग बॉस क्लब में शराब के नशे में सरोबार युवकों ने एक महिला गायक से मुझे नौलखा मंगा दे रे…गाने की डिमांड की लेकिन महिला गायक ने उनकी डिमांड पूरी नहीं की। इसके बाद युवकों ने हंगामे के साथ क्लब में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जब क्लब मालिक को युवकों के उत्पात की जानकारी हुई तो वह अपने कुछ साथियों को लेकर वहां पहुंचे।
इसके बाद क्लब मालिक ने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर युवकों को खदेड़ा लेकिन इसमें ये एक युवक कार में रखी पिस्टल लेकर आया गया और उसने क्लब मालिक और फ्लोर मैनेजर पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। इसके बाद क्लब मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देते हुए युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है। बतातें कि इससे पहले नाइट पार्टी के दौरान रईसजादे समिट बिल्डिंग में मारपीट कर चुके हैं।
प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं युवक
इस सम्बन्ध में विभूतिखंड थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्र का कहना है कि ये घटना शनिवार रात 11 बजे की है। जहां बिग बॉस क्लब में छह युवक पार्टी मनाने पहुंचे थे। इस दौरान युवकों ने एक महिला गायक से कई गानों की फरमाईश की। कुछ ही देर क्लब मनचाहा गाना न बजने पर युवक हंगामा करने लगे। इस पर क्लब के सदस्यों ने युवकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। क्लब से खदेड़े जाने से नाराज रणवीर कार के अंदर रखी पिस्टल ले आया और उसने फायर झोंक दिया। उन्होंने बताया कि इस पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तर में लिया। जबकि उनके तीन साथी वहां से भाग निकले। युवकों ने अपनी पहचान प्रतापगढ़ जनपद के दहलामऊ निवासी रणवीर सिंह, गोराडाढ़ निवासी सुनील सिंह और कुंडा निवासी विवेक सिंह के रूप में बताई है।
पुलिस ने युवकों पर दर्ज किया मुकदमा
बता दें कि बिग बॉस क्लब के मालिक राकेश जायसवाल और फ्लोर मैनेजर संजय शुक्ला का आरोप है कि युवकों ने उन पर पिस्टल तान दी थी। इसके बाद फायर झोंक दिया था। उनका आरोप है कि युवक नशे में धुत थे और महिला गायक से अश्लीलता कर रहे थे। क्लब मालिक और फ्लोर मैनेजर की शिकायत पर विभूतिखंड पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने एक खाली खोखा बरामद किया है।
नाइट क्लब में पहले भी हुई मारपीट की घटनाएं
पहली घटना: 10 जून को समिट बिल्डिंग के नाइट क्लब में कुछ युवक बगैर कपल-पार्टनर के एंट्री करने पहुंचे थे। इस पर सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना किया था तो वह मारपीट करने लगे थे।
दूसरी घटना : बीते 06 मई को समिट बिल्डिंग के बूम बॉक्स में नशेबाज युवकों ने लड़कियों से छेड़खानी कर दी थी। उस वक्त फ्लोर पर 150 से ज्यादा युवक और युवतियां डीजे की धुन पर डांस कर रही थी। छेड़खानी के बाद फ्लोर में लात-घूंसे चलने लगे थे और वहां भगदड़ मच गई थी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: समिट बिल्डिंग में बाउंसर-मैनेजर के बीच हुई मारपीट, मची भगदड़
