सुल्तानपुर : निष्क्रिय पदाधिकारियों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाएगा व्यापार मंडल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सुल्तानपुर, अमृत विचार। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जयसिंहपुर तहसील के बरौसा बाजार में उपाध्यक्ष बृजेश पांडेय के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पदाधिकारियों को चाहिए कि वे सक्रिय रहे। व्यापारी हित में सदैव संघर्ष करते रहे। जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि …

सुल्तानपुर, अमृत विचार। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जयसिंहपुर तहसील के बरौसा बाजार में उपाध्यक्ष बृजेश पांडेय के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पदाधिकारियों को चाहिए कि वे सक्रिय रहे। व्यापारी हित में सदैव संघर्ष करते रहे।

जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि को निर्देश दिया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जिले के सभी बाजारों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का गठन हो जाए। जहां की इकाइयां क्रियाशील नहीं है वहां पर पुनर्गठन किया जाए। सुंदर और बेहतर काम करने वाले सदस्यों को पदाधिकारी बनाया जाए।

स्थानीय बाजारों के अध्यक्ष द्वारा तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा यह अवगत कराया गया की जयसिंहपुर क्षेत्र में व्यापारियों के साथ व आम लोगों के साथ जो चोरियां हुई है उसका खुलासा नहीं हुआ है। फूड विभाग के अधिकारी द्वारा व्यापारियों के शोषण करने का भी मुद्दा अधिकतर बाजारों के अध्यक्ष ने उठाया। त्रिपाठी ने कहा कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय के यहां की जाएगी।

बैठक में जिला प्रभारी रमेश अग्रहरी, युवा तहसील अध्यक्ष विनोद मोदनवाल, महामंत्री ठाकुर प्रसाद अग्रहरी, सेमरी बाजार अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, महामंत्री गुलाब अग्रहरी व अन्य रहे।

यह भी पढ़ें –बहराइच: समीक्षा बैठक में बोले डीएम- 16 जुलाई से विद्यालयों में झंडा बनाने की करें प्रतियोगिता

संबंधित समाचार