बहराइच: बेखौफ चोरों ने महिला शिक्षामित्र और पोस्ट मास्टर के मकान पर बोला धावा, साढ़े नौ लाख का माल किया पार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के गंगापुर में चोरों ने महिला शिक्षामित्र और पोस्ट मास्टर के मकान से 4.5 लाख नकदी समेत 9.5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जबकि दो अन्य मकान में चोर घुसे, लेकिन कुछ न मिलने पर सभी वापस चले गए। पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी …

बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के गंगापुर में चोरों ने महिला शिक्षामित्र और पोस्ट मास्टर के मकान से 4.5 लाख नकदी समेत 9.5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जबकि दो अन्य मकान में चोर घुसे, लेकिन कुछ न मिलने पर सभी वापस चले गए। पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जिले के कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र के ग्राम गंगापुर निवासी शिक्षामित्र भारती देवी पत्नी विनोद सिंह घर के बाहर सो रही थी। रात में चोर मकान में घुस गए। चोरों ने तीन लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात, दो लाख रुपए नकदी, कपड़ा और बर्तन समेत चार लाख से अधिक की संपत्ति चोरी की। इसके बाद चोर गांव निवासी पोस्ट मास्टर अनिल कुमार के यहां पहुंचे। दीवाल से होते हुए सभी मकान में घुसे। चोरों ने पोस्ट मास्टर के मकान में अलमारी का ताला तोड़ा।

इसके बाद डेढ़ लाख रुपए नकदी, 3.5 लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात समेत पांच लाख की चोरी की। अनिल ने बताया कि बेटे के ससुराल में रिश्तेदार की मौत होने के चलते बहू और बेटा वहीं पर गए हैं। जबकि बेटी लखनऊ में है। वह छत पर सो रहा था। तभी चोरी की गई। चोरी की जानकारी कोतवाली में दी गई। प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच कर जल्द ही चोरी का खुलासा करने की बात कही है। इतनी बड़ी चोरी से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है।

दो मकान में नहीं मिला कुछ

गंगापुर गांव निवासी त्रिभुवन सिंह और विनोद सिंह के मकान में चोर घुसे। अलमारी खोला, लेकिन सिर्फ कपड़ा मिलने पर सभी वापस चले गए।

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: प्रधानाचार्य ने महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटा, बीएसए ने किया सस्पेंड

संबंधित समाचार