दुनियाभर के नेताओं ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई, जो बाइडेन बोले- ईद मुबारक!
नई दिल्ली। आज दुनियाभर में ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर दुनिया भर के नेता बधाइयां दे रहे हैं। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी बकरीद की शुभकामाएं दी है, तो वहीं ब्रिटेन, कनाडा, बंगलादेश और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी बकरीद की …
नई दिल्ली। आज दुनियाभर में ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर दुनिया भर के नेता बधाइयां दे रहे हैं। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी बकरीद की शुभकामाएं दी है, तो वहीं ब्रिटेन, कनाडा, बंगलादेश और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी बकरीद की बधाई दी है। जो बाइडेन ने अपने संदेश में समुदाय, उत्सव, करुणा और सेवा से भरे सुखद अवकाश की कामना करते हुए ट्विटर पर “ईद मुबारक और हज मबरूर” लिखा। उन्होंने मुस्लिमों को हज यात्रा की शुभकामनाएं भी दी हैं।
To all those across the United States and around the world celebrating Eid al-Adha, Jill and I wish you and your loved ones a joyous holiday filled with community, celebration, compassion, and service.
Eid Mubarak and Hajj Mabroor! pic.twitter.com/dKWkWFAD9n
— President Biden (@POTUS) July 9, 2022
बंगलादेश में जोश-खरोश के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा
बंगलादेश में रविवार को मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक त्योहार ईद-उल-अजहा पूरे जोश-खरोश के साथ मनाया गया। राष्ट्रपति एम अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर बंगलादेश और पूरी दुनिया में मुसलमानों को बधाई देते हुए अलग-अलग संदेश जारी किए। इस्लामिक फाउंडेशन (आईएफ) ने मुताबिक ईद का मुख्य आयोजन यहां उच्च न्यायालय भवन के पास राष्ट्रीय ईदगाह में सुबह आठ बजे किया गया । इस मौके पर यहां मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ईद की नमाज अता की और एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दी। ईद-उल-अजहा हिजरी कैलेंडर के जिल्हाज महीने की 10 तारीख को मनाई जाती है।
Wishing Muslims here in the UK and around the world a very happy and blessed Eid al-Adha. #EidMubarak pic.twitter.com/sMP5HFJMU0
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) July 9, 2022
ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के प्रधानमंत्री की बधाई
ब्रिटेन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बधाई देते हुए कहा- बकरीद मुबारक, देश में रह रहे सभी मुस्लिमों के साथ साथ दुनिया भर के मुस्लिमों को बकरीद की बहुत बहुत बधाई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा- आज 6 लाख से अधिक मुसलमान देश के समृद्ध मोज़ेक का एक अभिन्न अंग हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरी सरकार में तीन मुस्लिम ऑस्ट्रेलियाई लोगों के साथ सेवा करने पर गर्व है। कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बयान में कहा- यह अवसर “प्रार्थना, साझा करने, बलिदान और करुणा का क्षण” है।
ये भी पढ़ें : Sri Lanka Crisis : श्रीलंका की स्थिति पर नजर रख रहा आईएमएफ, राजनीतिक संकट जल्द हल होने की उम्मीद
