लखनऊ : कांग्रेस का भाजपा पर गंभीर आरोप, पूर्व अध्यक्ष बोलीं- भाजपा का आतंकियों से नाता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर घिनौना खेल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद पर राजनीति के पक्ष में कभी नहीं रही है लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक घटनाओं में लगातार आतंकियों व अपराधियों के तार भाजपा …

लखनऊ, अमृत विचार । महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर घिनौना खेल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद पर राजनीति के पक्ष में कभी नहीं रही है लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक घटनाओं में लगातार आतंकियों व अपराधियों के तार भाजपा से जुड़े मिले हैं, उसे साफ है कि भाजपा का आतंकियों से नाता है। शोभा ओझा शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या में शामिल एक आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी भाजपा का कार्यकर्ता निकला। इसने बाकायदा भाजपा के नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी। यह बात भी सामने आई है कि रियाज राजस्थान विधानसभा में भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया के दामाद व पूर्व पार्षद अतुल चंडालिया की फैक्ट्री में काम कर चुका है। इसे भाजपा के कई कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देखा गया है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी निकला। इसकी भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी तस्वीर हैं। जब ये पकड़ा गया तब पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था। महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के कथित मास्टरमाइंड इरफान खान का निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा से संबंध हैं। राणा दंपति का भाजपा से क्या रिश्ता है ये किसी से छिपा नहीं है। इरफान खान राणा दंपति के लिए प्रचार करता था और वोट मांगता था।

यह भी पढ़ें –शिवराज कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाकर जीतना चाहते हैं निकाय चुनाव: कमलनाथ

संबंधित समाचार