लखनऊ : हिन्दू आर्मी चीफ का बड़ा बयान, कहा- देश को बचाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की सख्त जरूरत
लखनऊ, अमृत विचार । देश में नुपुर शर्मा को लेकर जो माहौल बनाया गया है, उससे चारो तरफ बहुत अफरा-तफरी फैली हुई है। आज मोदी और योगी के राज में जब हिन्दुत्व का उदय हुआ है,तब कुछ लोग फड़फड़ा रहे हैं,वह बिना बात के पूरे देश में माहौल खराब कर गला रेतने का कार्य करा …
लखनऊ, अमृत विचार । देश में नुपुर शर्मा को लेकर जो माहौल बनाया गया है, उससे चारो तरफ बहुत अफरा-तफरी फैली हुई है। आज मोदी और योगी के राज में जब हिन्दुत्व का उदय हुआ है,तब कुछ लोग फड़फड़ा रहे हैं,वह बिना बात के पूरे देश में माहौल खराब कर गला रेतने का कार्य करा रहे हैं। ऐसे में विश्व हिन्दु परिषद को निकलकर सामने आना पड़ा और एक हेल्पलाइन नंबर जारी करना पड़ा है। यह कहना हैं हिंदू आर्मी के अध्यक्ष सुशील तिवारी का।
उन्होंने यह बातें आज राजधानी के आशियाना स्थित स्मार्ट टावर में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा की उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दोनों हत्यारों का मुकदमा फास्ट्रैक कोर्ट में चले और उसे अविलंब फांसी की सजा होनी चाहिए, उन्होंने आगे कहा की देश में कट्टरता बढ़ती जा रही है,यह देश के लिए बहुत ही खतरनाक है । हम लोग जागरूक नहीं हुए तो देश का तालिबानीकरण हो जाएगा । हिंदू आर्मी, समाज में जागरूकता का कार्य कर रही है ।
सुशील तिवारी ने कहा क़ि हिन्दू आर्मी की भारतीय जनता पार्टी से मांग है कि देश में तुरंत जनसंख्या नियंत्रण कानून और कॉमन सिविल कोड का कानून जल्द से जल्द लागू करें, जिससे बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाई जा सके । बढ़ती जनसंख्या का अनुपात देश के लिए बहुत ही खतरा है, और यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश का अस्तित्व खत्म हो जाएगा , इसके साथ-साथ भारत सरकार को कॉमन सिविल कोड तुरंत लागू करना चाहिए, जिससे यह नियम सभी समुदाय पर लागू हो और जनसंख्या नियंत्रित हो।
यह भी पढ़ें –लखनऊ: हिन्दू आर्मी चीफ का बयान, कहा- नूपुर शर्मा के साथ पूरे विश्व का सनातनी
