बाराबंकी : नहरों में पानी न छोड़े जाने से भाकियू आक्रोशित, की पंचायत
हैदरगढ़/ बाराबंकी, अमृत विचार। अघोषित बिजली कटौती और नहरों में पानी न छोड़े जाने पर भारतीय किसान यूनियन ने आक्रोश जताया है। शनिवार को किसान यूनियन की हुई पंचायत में पानी बिजली का मुद्दा छाया रहा। तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हु इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे …
हैदरगढ़/ बाराबंकी, अमृत विचार। अघोषित बिजली कटौती और नहरों में पानी न छोड़े जाने पर भारतीय किसान यूनियन ने आक्रोश जताया है। शनिवार को किसान यूनियन की हुई पंचायत में पानी बिजली का मुद्दा छाया रहा।
तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हु इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए मिट्टी ढुलाई से सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिन का पुनर्निर्माण कराया जाना चाहिए। बारिश ना होने से धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। लहरों में भी पानी नहीं है। नलकूप चलाने के लिए भी बिजली नहीं मिल पा रही है।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य माताफेर यादव, तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, फूलचंद्र रमेश शमशाद अहमद शराफत अली रियासत अली नगर अध्यक्ष आदिल खान सर्वेश कुमारी माधुरी सुमन रामदुलारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें –अयोध्या : भाकियू ने उठाई किसानों की समस्याएं, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
