बाराबंकी: कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच कल मनाई जाएगी बकरीद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद रविवार को बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनाई जाएगी। कोरोना के साए में गुजरे पिछले दो वर्षों के बाद यह पहला मौका है जब बकरीद के त्योहार पर किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है। क्षेत्र के बकरा बाजार में हमेशा की तरह इस बार भी अच्छी …

बाराबंकी। कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद रविवार को बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनाई जाएगी। कोरोना के साए में गुजरे पिछले दो वर्षों के बाद यह पहला मौका है जब बकरीद के त्योहार पर किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है। क्षेत्र के बकरा बाजार में हमेशा की तरह इस बार भी अच्छी खासी रौनक रही। जिले की सभी तहसीलों में बकरा बाजार में लोग बकरे की खरीदारी के लिए उमड़ रहे हैं ।शहर स्थित फजलुर्हमान पार्क में नए-नए किस्म के बकरे आए हुए हैं। इन बकरों को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। और इनकी जमकर बिक्री हो रही है।

बाजार में इस साल दस हजार से लेकर एक लाख साठ हजार रुपये तक की कीमत के बकरे मौजूद हैं। खरीदारों का मानना है कि बकरों की कीमत दो सालों में करीब दो गुना तक बढ़ गई है। बकरों के साथ ही सेंवई और कपड़ों के बाजार में भी महंगाई की मार साफ दिख रही है। लेकिन बकरीद को लेकर की जाने वाली खरीददारी पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। लोग महंगाई की मार से बेफिक्र होकर जमकर खरीदारी कर रहे है। बकरों के दाम इस बार आसमान छू रहे हैं तो कपड़ों के बाजार में महिलाओं बच्चों की फैनसी कपड़ों की जमकर खरीदारी हो रही है। इस बार कई किस्म की सेवइयां भी बिक रही हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ,एलर्ट मोड़ पर प्रशासन

बकरीद के मद्देनजर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखें है बकरीद से पूर्व सभी थानों में शान्ति सिमित की बैठके कर सभी धर्मों के धर्म गुरूओं से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई । पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया सौहार्द पूर्ण त्योहार को निपटाने के लिए फ्लेग मार्च के साथ गस्त बढ़ा दी गई है । प्रशासन अलर्ट मोड पर है ।

दो वर्षों से सिर्फ हो रही थी रस्म अदायगी

दो वर्षों से बकरीद का त्यौहार कोरोना की महामारी के कारण सिर्फ रस्म अदायगी के तौर पर मनाया जा रहा था। इस बार लोग खुलकर बकरीद मनाने की तैयारी कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के दिये गए दिशा-निर्देश और संदेश को मौलवी-मौलानाओं द्वारा लोगों को दिया जा रहा है। खुले और नए जगहों पर प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी के लिए मना किया जा रहा है।

सिवई में लगने वाली वस्तुओं के दाम

गर्री–100 ग्राम –30 रूपये
किश्मिश—100 ग्राम –50 रूपये
छुआरा –100 ग्राम –30 रूपये
मखाना —100 ग्राम —80 रूपये
काजू –100 ग्राम —80 रूपये
बादाम —100 ग्राम—80 रूपये
चिरौंजी–50 ग्राम —80 रूपये
खोया—260 रूपये किग्रा

पांच दिनो में खोया बढ़ा 20 रूपये

बकरीद के में बनाई जाने वाली सिवई दो वेराइटी में ग्राहकों द्वारा ज्यादा पसन्द की जा रही है सफेद सिंवई 50 से लेकर 70 रूपये तक में तो वहीं भूनी हुई भूरी सिंवई की कीमत 60 से लेकर 70 रूपये में बिक रही है । पांच दिन पहले खोए का बाजार मूल्य 240 से से बढ़कर शनिवार को बकरीद के एक दिन पहले 260 रूपये किलोग्राम हो गया ।

ईदगाह में आठ बजे से अदा होगी नमाज

ईदगाह शहरपीर बटावन—8:00
ईदगाह बंकी–7:30
ईदगाह बनवा—7:00
ईदगाह आलापुर—6:30
ईदगाह जिन्हौली–6:00
जामा मस्जिद—-7:00
सुन्नी कर्बला बेगमगंज–6:30
मस्जिद कचेहरी—-7:30
मस्जिद चंदना—7:00

यह भी पढ़ें-बरेली: बकरीद पर सुबह से रहेगा रूट डायवर्जन, जानें कौन-कौन से रास्तों पर पड़ेगा असर

संबंधित समाचार