सीतापुर: बेखौफ चोरों ने एक ही रात में चार घरों व विद्यालय को बनाया निशान, नकदी व सामान किये पार, पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर/संदना। बीती रात चार घरों और एक विद्यालय में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठा दिये। बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुये हजारों की नकदी, जेवरात और अन्य सामान उठा ले गये। एक ही रात में चार घरों व विद्यालय में हुई चोरियों से आम जनमानस में डर …

सीतापुर/संदना। बीती रात चार घरों और एक विद्यालय में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठा दिये। बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुये हजारों की नकदी, जेवरात और अन्य सामान उठा ले गये। एक ही रात में चार घरों व विद्यालय में हुई चोरियों से आम जनमानस में डर का माहौल बना है। साथ ही लोग आक्रोशित भी हैं। संदना थाना क्षेत्र के ग्राम कोरौना निवासी अखिलेश अग्निहोत्री पुत्र लक्ष्मीकांत के घर से 11,500 की नगदी व 13 चांदी के सिक्के, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झाला, दो अंगूठी, एक जोड़ी पायल लेकर फरार हो गए।

इसी गांव के मजरा ख्योकर निवासी कैलाश शंकर शुक्ला पुत्र देवी सहाय के घर से 30 हजार की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात सहित 10-15 जोड़ी कपड़े व दुकान का सामान उठा ले गये। कोरौना निवासी शैलेन्द्र पुत्र काशीराम के घर से 12 हजार की नकदी, नौ जोड़ी बिछिया, दो जोड़ी पायल, आठ चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गए। वहीं कोरौना गांव निवासी रीता पाण्डेय पत्नी पंकज के घर में चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके। गृहस्वामिनी ने बताया कि आहट होने पर हम लोग जाग गये तो चोर वहाँ से फरार हो गए।

इसी थानाक्षेत्र के गोपालपुर के कम्पोजिट विद्यालय में कमरों का ताला तोड़कर चोर गैस भटठी, 46 पैकेट तेल, दाल व दलिया आदि उठा ले गए। इसरौली गांव निवासी दयाराम पुत्र विष्णु के घर से चोर 24 सौ रुपये नगद, गैस सिलेंडर व डेग मशीन लेकर जैसे ही बाहर निकले तो गृहस्वामी के पुत्र के देख लेने पर वह सारा सामान छोड़कर से भाग गये। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: बेखौफ चोरों ने सेंध लगाकर घर से पार किये लाखों का सामान

संबंधित समाचार