मथुरा: दिन रात दौड़ेंगी एक हजार बसें, साढ़े तीन हजार कर्मचारी करेंगे काम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। 14 जुलाई तक आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध मुड़िया मेले में एक हजार के करीब बसें परिक्रमार्थियों को विभिन्न स्थानों से गोवर्धन तक लाएंगी और वापस ले जाएंगी। इसके लिए पांच रीजन की बसों का 11-12 जुलाई से मथुरा में आना शुरू हो जाएगा।। मथुरा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन …

मथुरा, अमृत विचार। 14 जुलाई तक आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध मुड़िया मेले में एक हजार के करीब बसें परिक्रमार्थियों को विभिन्न स्थानों से गोवर्धन तक लाएंगी और वापस ले जाएंगी। इसके लिए पांच रीजन की बसों का 11-12 जुलाई से मथुरा में आना शुरू हो जाएगा।। मथुरा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मेले में यात्रियों को लाने ले जाने के लिए गाजियाबाद से रीजन से 150, इटावा से रीजन से 150, मेरठ से 100, अलीगढ़ से 150, आगरा से 350 तथा मथुरा डिपो की 100 बसें यात्रियों को लाने-ले जाने में लगेगी।

यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए लंबी दूरी वाली बसों को दो चालक परिचालक की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही आगरा से जेनर्म की बसें भी मथुरा बुलाई ली गई हैं। हाल ही में मथुरा को मिली इलेक्ट्रानिक इसी बसें भी परिक्रमार्थियों को गोवर्धन लाने ले जाने के लिए लगाई जाएंगी।

इन बसों को अलग-अलग मार्ग पर चलाया जाएगा। इसके अलावा जिस मार्ग की सवारियां अधिक होंगी तत्काल उसी रोड पर बस को संचालित कराया जाएगा। जब तक बाहर से बसें नहींआ रही है आगरा एवं मथुरा रीजन के 400 गाड़ियों परिक्रमार्थियों गोवर्धन लाने ले जाने को दौड़ती रहेंगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: डीएम और एसएसपी ने रोडवेज की वर्कशाप में रोडवेज कर्मचारियों को सिखाया सभ्यता का पाठ

 

 

संबंधित समाचार