हरदोई: मूर्ति स्थापना की घोषणा को लेकर अलर्ट रही पुलिस, रात में हो रहे जागरण पर लगाई गई रोक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। प्रशासन की रोक के बावजूद मूर्ति स्थापना की घोषणा किए जाने से पुलिस और खुफिया टीम सारे दिन चौकन्ना रही। वहीं दूसरी तरफ गुस्साए लोग प्रशासन पर दबाव बनाने के लिएकोतवाली में इकट्ठा हुए। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा और ईदुल अज़हा को लेकर पुलिस प्रशासन से दो टूक कहा …

हरदोई। प्रशासन की रोक के बावजूद मूर्ति स्थापना की घोषणा किए जाने से पुलिस और खुफिया टीम सारे दिन चौकन्ना रही। वहीं दूसरी तरफ गुस्साए लोग प्रशासन पर दबाव बनाने के लिएकोतवाली में इकट्ठा हुए। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा और ईदुल अज़हा को लेकर पुलिस प्रशासन से दो टूक कहा था कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। वही गुरुवार को शहर के मुन्ने मियां चौराहा से कुछ दूरी पर रात में हो रहे जागरण पर रोक लगाई गई थी।

हालांकि आयोजन समिति के लोगों का कहना था कि अनुमति के बाद भी पुलिस ने रोक लगाई। शनिवार को वहां मूर्ति की स्थापना की जाएगी। इस घोषणा से पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। वहां आस-पास पुलिस व खुफिया टीम की निगरानी और सख्त कर दी गई। वहीं कुछ लोगों ने प्रशासन पर दबाव बनाने के इरादे से कोतवाली में डेरा जमाया। इस बारे में एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय का कहना है कि फिलहाल हालात सही है। लेकिन अगर किसी ने माहौल खराब करने की सोंची तो उससे। सख्ती से निपटा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-मध्यप्रदेश के नीमच में मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद, धारा 144 लागू

संबंधित समाचार