बहराइच: नशे के कारोबार को मंदा करेगा तीसरी आंख, सीमा पर संचालित मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच/रुपईडीहा। भारत-नेपाल सीमा पर संचालित मेडिकल स्टोर से अब प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। अधिकारियों के निर्देश पर मेडिकल स्टोर संचालकों ने दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। इनका संचालन भी 24 घंटे किया जायेगा। रूपईडीहा कस्बे में मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं के सेवन की बिक्री रोकने के लिए …

बहराइच/रुपईडीहा। भारत-नेपाल सीमा पर संचालित मेडिकल स्टोर से अब प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। अधिकारियों के निर्देश पर मेडिकल स्टोर संचालकों ने दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। इनका संचालन भी 24 घंटे किया जायेगा।
रूपईडीहा कस्बे में मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं के सेवन की बिक्री रोकने के लिए संचालकों को दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है। ऐसा ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद के निर्देश पर शुरू हुआ है।

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष याकूब अंसारी ने बताया कि 70 प्रतिशत मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लग चुके है। कुछ मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। साथ ही यह भी बताया कि पूर्व में सरहदी सीमा क्षेत्र कस्बा रुपईडीहा में लगभग 46 मेडिकल स्टोर थे। ड्रग इंस्पेक्टर के औचक छापेमारी में करीब 16 मेडिकल स्टोर पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करवा दिया गया है। कस्बे में अब 30 मेडिकल स्टोर संचालित है।

जिसमें 70 प्रतिशत मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लग चुका है। जिसकी रिपोर्ट औषधि विभाग को भेजी जा चुकी है ।इस संबंध में जब डीआई राजू प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहां कैमरे नहीं लगे उन्हें तत्काल लगाने का निर्देश है। निरीक्षण के समय किसी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे नहीं पाए गए तो संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मेडिकल स्टोर से दो लाख नकदी की चोरी, सीसीटीवी भी ले गए चोर

संबंधित समाचार