Russia Ukraine war: यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में निर्दोष लोग बन रहे निशाना, तीन शव बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

खारकीव (यूक्रेन)। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर और रूस की सीमा से महज कुछ दूरी पर स्थित खारकीव में रूसी सैनिकों के हमले लगातार जारी हैं। यहां के लोग पिछले कुछ महीनों से गोलाबारी के बीच किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को शहर में तीन शव मिले जिसमें से एक …

खारकीव (यूक्रेन)। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर और रूस की सीमा से महज कुछ दूरी पर स्थित खारकीव में रूसी सैनिकों के हमले लगातार जारी हैं। यहां के लोग पिछले कुछ महीनों से गोलाबारी के बीच किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को शहर में तीन शव मिले जिसमें से एक नतालिया कोलेसनिक का शव भी था। एक शव की पहचान नहीं हो पाई।

कोलेसनिक के पति को जब हमले में अपनी पत्नी के मारे जाने की सूचना मिली तो वह भावुक हो गए। कोलेसनिक के पड़ोसी सर्गेइ पेरशिन ने कहा, ‘‘हर रात हम कई बार जगते हैं और गोलाबारी थमने का इंतजार करने लगते हैं। यहां रिहायशी इमारतें हैं। यहां पर वे गोलीबारी क्यों कर रहे हैं?’’ पेरशिन ने कहा, ‘‘युद्ध में बेकसूर लोग क्यों मारे जा रहे। यह बेहद त्रासद है।’’ खारकीव में 19 हफ्ते से जारी युद्ध में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।

चूंकि रूस अब पूर्वी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर कब्जा करने के इरादे से अपने सैनिकों को नए सिरे से लामबंद कर रहा है ऐसे में कहा जा सकता है कि आगामी दिनों में कुछ और बेकसूर लोग मारे जाएंगे। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय के मुताबिक रूस के हमले में रविवार तक यूक्रेन में कम से कम 4889 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- जापान के सबसे अधिक समय तक रहे प्रधानमंत्री शिंजो आबे, पद्म विभूषण से किया जा चुका है सम्मानित

संबंधित समाचार