हल्द्वानी में मेरा गहरा रिश्ता, करियर की दूसरी फिल्म यहां शूट की: मंजू भारती
![हल्द्वानी में मेरा गहरा रिश्ता, करियर की दूसरी फिल्म यहां शूट की: मंजू भारती](https://www.amritvichar.com/media/2022-07/356363-e1657285510624.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। अमृत विचार के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची फिल्म प्रोड्यूसर मंजू भारती ने कहा कि हल्द्वानी से उनका गहरा नाता है। जब वह अपने करियर की दूसरी फिल्म ‘दो पल प्यार के’ के लिए लोकेशन ढूंढ़ रही थीं, तब हल्द्वानी और नैनीताल में आई थीं। फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अमृत विचार के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची फिल्म प्रोड्यूसर मंजू भारती ने कहा कि हल्द्वानी से उनका गहरा नाता है। जब वह अपने करियर की दूसरी फिल्म ‘दो पल प्यार के’ के लिए लोकेशन ढूंढ़ रही थीं, तब हल्द्वानी और नैनीताल में आई थीं। फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से विदेश की लोकेशन की दरकार थी लेकिन जब उन्होंने नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों को देखा तो लगा कि फिल्म के लिए इससे अच्छी लोकेशन हो ही नहीं सकती। जिसके बाद उन्होंने पूरी फिल्म की शूटिंग यहां की।
मंजू भारती ने कहा कि आने वाले दिनों में वह फिर से फिल्म की शूटिंग के लिए कुमाऊं की वादियों में आएंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेपनाह खूबसूरती फिल्म शूटिंग के लिहाज से सबसे अच्छी है।