बरेली: मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत महोत्सव के तहत बाइक रैली को किया रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में गुरुवार को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से रेलवे अधिकारियों सहित लगभग 85ं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की उपस्थिति में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंथ ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली इज्जतनगर मंडल के 20 …

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में गुरुवार को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से रेलवे अधिकारियों सहित लगभग 85ं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की उपस्थिति में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंथ ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली इज्जतनगर मंडल के 20 रेलवे स्टेशनों पर चार दिनों तक धूमधाम से आजादी के अमृत महोत्सव को मनाए जाने के लिए एलईडी वेन के साथ एवं पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय की तरफ से उपलब्ध कराए गए बैंड के बल कर्मियों के साथ भ्रमण करेगी। मंडल रेल प्रबंधक पंत ने मोटरसाइकिल रैली में शामिल होने वाले बल सदस्यों को भ्रमण हेतु बधाई दी।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल इज्जत नगर मंडल ऋषि पांडेय ने रैली में प्रतिभाग करने वाले जवानों का उत्साहवर्द्धन करते हुए रैली के पूर्णरूपेण सफलता की कामना की।

यह भी पढ़ें- बरेली: 10वीं और 12 वीं के छात्रों को मिलेगा एनसीसी का विकल्प

संबंधित समाचार