लखनऊ : लोहिया हॉस्पिटल ब्लॉक में इलाज हुआ मंहगा,100 रूपये में बनेगा पर्चा, संस्थान ने लागू की एकल पॉलिसी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में इलाज मंहगा हो गया है,यहां पर अब 1 रूपये में पर्चा नहीं बनेगा। पंजीकरण में लोहिया संस्थान की तरह यहां भी मरीज को 100 रूपये देने होंगे। इसके अलावा जांचे भी मुफ्त नहीं होगी। लोहिया संस्थान प्रशासन की तरफ से एकल …

लखनऊ, अमृत विचार । डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में इलाज मंहगा हो गया है,यहां पर अब 1 रूपये में पर्चा नहीं बनेगा। पंजीकरण में लोहिया संस्थान की तरह यहां भी मरीज को 100 रूपये देने होंगे। इसके अलावा जांचे भी मुफ्त नहीं होगी। लोहिया संस्थान प्रशासन की तरफ से एकल पॉलिसी लागू कर दी गयी है। हालांकि शुल्क बढ़ाये जाने की घोषण इस साल के अप्रैल महीने में लोहिया संस्थान प्रशासन ने कह दी थी,

दरअसल,लोहिया संस्थान में लोहिया अस्पताल का विलय काफी पहले हो गया था,विलय होने के बाद लोहिया अस्पताल को हॉस्पिटल ब्लॉक के नाम से जाना जाने लगा। लेकिन मरीजों को अभी तक राजकीय अस्पतालों की भांति हॉस्पिटल ब्लॉक में भी पर्चा एक रूपये में बना करता था,इतना ही नहीं खून तथा अन्य जांचे भी नि:शुल्क हुआ करती थी,जिसके कारण गरीब मरीजों को काफी राहत थी,लेकिन संस्थान प्रशासन की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि रोगियों को उत्कृष्ट कोटि की गुणवत्तायुक्त चिकित्सा उपचार सेवाएं प्रदान करने के लिए निर्धारित सेवा शुल्क की एकल पॉलिसी को 9 जुलाई 2022 से लागू किया जा रहा है।

हॉस्पिटल ब्लॉक (पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित डॉ.राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय) के लोहिया संस्थान में विलय के बाद हॉस्पिटल ब्लॉक की चिकित्सा उपचार सेवा को संस्थान की शुल्क व्यवस्था की तरह किया जा रहा है। लेकिन इस सब के बीच राहत की बात यह है कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा पूर्व की भांति नि:शुल्क मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें –लखनऊ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को PSA ऑक्सीजन प्लांट किया गया भेंट

संबंधित समाचार