प्रयागराज : विहिप ने मजार और दरगाह को लेकर दिया बड़ा बयान, हिन्दुओं से की खास अपील
प्रयागराज, अमृत विचार। देश में नूपुर शर्मा के बयान बाद उठे आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक बड़ी खबर आई है। विश्व हिन्दू परिषद ने एक बड़ा बयान मजार और दरगाह को लेकर दिया है। प्रयागराज पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी यूपी गजेंद्र ने कहा कि हम हिंदुओं को मजार और दरगाह में …
प्रयागराज, अमृत विचार। देश में नूपुर शर्मा के बयान बाद उठे आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक बड़ी खबर आई है। विश्व हिन्दू परिषद ने एक बड़ा बयान मजार और दरगाह को लेकर दिया है।
प्रयागराज पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी यूपी गजेंद्र ने कहा कि हम हिंदुओं को मजार और दरगाह में जाने से बचना चाहिए। कोई भी मजार या दरगाह गुरु स्थान नहीं है। यह हमारी संस्कृति का भी हिस्सा नहीं है। ऐसे स्थानों पर हिंदुओं को जाने से बचना चाहिए। क्षेत्र संगठन मंत्री ने यह बातें विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यालय केसर भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि अजमेर शरीफ, बड़े सरकार और छोटे सरकार आदि मजार में हिंदु बिल्कुल भी न जाएं। इस दौरान उन्होंने देश के तमाम स्थानों पर हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले पर चिंता जताई। कहा कि उदयपुर के कन्हैया लाल, अमरावती में उमेश आदि की हत्या की गई।
तमाम स्थानों पर हिंदू समाज की धार्मिक शोभा यात्राओं पर हमले किए जा रहे हैं। देवी-देवताओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर भय का वातावरण बनाया जा रहा है। यह सब एक योजनाबद्ध तरीके से इस्लामिक कट्टरता को बढ़ावा देने का ही कुचक्र है।
इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट नापसंद होने पर लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह देश की संप्रुभता एवं धर्मनिरपेक्षता को खुली चुनौती है। विहिप, बजरंग दल के साथ देश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें –विश्व हिन्दू परिषद ने की बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या की निंदा
