अयोध्या : रुदौली में बाढ़ प्रभावितों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा, मॉकड्रिल में परखी गयी व्यवस्थाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। रुदौली तहसील क्षेत्र के पूरे महंगू मजरे संडरी में बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। इस दौरान मौके पर प्रशासन की पूरी फौज तैनात रही। दरअसल ये पूरा वाकया रुदौली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मॉकड्रिल के दौरान का था। आपदा प्रभावित इलाकों में बाढ़ …

अयोध्या, अमृत विचार। रुदौली तहसील क्षेत्र के पूरे महंगू मजरे संडरी में बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। इस दौरान मौके पर प्रशासन की पूरी फौज तैनात रही। दरअसल ये पूरा वाकया रुदौली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मॉकड्रिल के दौरान का था। आपदा प्रभावित इलाकों में बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के दौरान व बाढ़ आने के पश्चात बचाव की सभी तैयारियों संबंधित यह मॉकड्रिल की गई थी।

जिला अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 18 बाढ़ प्रभावित ग्राम है, जिनमें सदर तहसील में 10, सोहावल तहसील में एक व रुदौली तहसील में 7 ग्राम आते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सभी ग्रामों में बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के दौरान व बाढ़ आने के पश्चात बचाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान सम्बंधित थाना, तहसील टीम पर्याप्त राजस्व, पुलिस कर्मियों सहित नाव, लाउड स्पीकर, लाइफ जैकेट, स्ट्रेचर, लाइफ व्याय, रिम, सेफ्टी हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, गोताखोर व नावित सहित पूरी टीम उपस्थित रही।

मॉकड्रिल के दौरान स्वास्थ्य विभाग अभ्यास स्थल पर मॉकड्रिल में रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार का तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। इस अवसर पर खान पान की व्यवस्था हेतु एक पूर्ति निरीक्षक, आपूर्ति स्टाफ द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री देने का अभ्यास भी किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अभ्यास स्थल पर पशु चिकित्साधिकारी व स्टॉफ के साथ पशुओं के उपचार, टीकाकरण वैक्सीनेशन आदि कार्य के लिए घटना स्थल पर उपस्थित रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी साफ सफाई व्यवस्था हेतु घटना स्थल पर सफाई कर्मी व सफाई नायक पूरी यूनिफार्म में उपस्थित रहे। एसएसपी प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: महिला अस्पताल में आग से बचाव की हुई मॉकड्रिल, दी गई जानकारी

संबंधित समाचार