मथुरा: सांसद हेमा मालिनी ने 37.5 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। सिनेतारिका और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने जिला पंचायत के 37.5 करोड़ से होने वाले 308 कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक साल के अंदर जो कार्य करके दिखाए हैं। इससे उनका …

मथुरा, अमृत विचार। सिनेतारिका और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने जिला पंचायत के 37.5 करोड़ से होने वाले 308 कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक साल के अंदर जो कार्य करके दिखाए हैं। इससे उनका भार कम हो गया है। अब वह जिले में होने वाले अन्य बड़े कार्यों ध्यान देगी।

इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ‍व अन्य सदस्यों ने सांसद हेमा मालिनी को बांके बिहारी की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिले भर के गांवों में विकास हो सके। आज जो कार्यों का लोकार्पण हुआ है उनमें से कुछेक कार्य तो वर्तमान में चल भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मथुरा: दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की रूप रेखा को अन्तिम रूप देने के लिए वृंदावन में हुई बैठक

 

संबंधित समाचार