बरेली: त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट, बकरीद एवं कावड़ यात्रा को लेकर धर्म गुरुओं के साथ की बैठक
बरेली, अमृत विचार। कलक्ट्रेट में बकरीद त्यौहार एवं कांवर यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए धर्म गुरुओं के साथ एडीजी आईजी कमिश्नर जिला अधिकारी और एसएसपी की भाईचारा मीटिंग हुई। मीटिंग में काँवर और बकरीद को सकुशल निपटने के लिये और अफवाहों पर धयान ना देने की मांग की गई। यह भी पढ़ें-बरेली …
बरेली, अमृत विचार। कलक्ट्रेट में बकरीद त्यौहार एवं कांवर यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए धर्म गुरुओं के साथ एडीजी आईजी कमिश्नर जिला अधिकारी और एसएसपी की भाईचारा मीटिंग हुई। मीटिंग में काँवर और बकरीद को सकुशल निपटने के लिये और अफवाहों पर धयान ना देने की मांग की गई।
यह भी पढ़ें-बरेली : नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी का वीडियो वायरल
