मथुरा: आखिर क्यों पार्टी के विधायकों ने छोड़ा मंच, जानें इसके पीछे की वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। मंच पर स्थान न मिलने पर विधायकों में आक्रोश फैल गया। मांट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी तो मंच छोड़कर नीचे उतर आए। हालांकि बाद में लोनिवि के अधिकारियों ने एवं पार्टी नेताओं ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया और मंच पर कुर्सी लगवाकर बिठाया। मंच संचालन की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी …

मथुरा, अमृत विचार। मंच पर स्थान न मिलने पर विधायकों में आक्रोश फैल गया। मांट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी तो मंच छोड़कर नीचे उतर आए। हालांकि बाद में लोनिवि के अधिकारियों ने एवं पार्टी नेताओं ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया और मंच पर कुर्सी लगवाकर बिठाया। मंच संचालन की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी ने जब विधायकों के नाम गलत लिए तो बल्देव के विधायक पूरन प्रकाश एवं गोवर्धन के विधायक ठा. मेघश्याम ने विरोध किया।

इसके बाद मंच का संचालन सहायक अभियंता बृजेश चंद्र मिश्र ने संभाला तब जाकर कार्यक्रम की कार्रवाई सुचारू हो सकी । कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम इतना था कि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी को जनता के बीच बैठना पड़ा।

जब विधायकों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने कुर्सी की व्यवस्था कर उन्हें मंच पर बैठने के लिए स्थान दिया। बतादें कि बल्देव एवं गोवर्धन विधायक को कुर्सी न मिलने के कारण मंच पर ही विरोध प्रदर्शन हुआ। उसके बाद नीचे भी जमकर विवाद हुआ।

यह भी पढ़ें-मथुरा: लोक निर्माण मंत्री ने 100 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण

संबंधित समाचार