खटीमा: दहेज उत्पीड़न में सास, ससुर व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

खटीमा, अमृत विचार। कंजाबाग निवासी रोशनी राणा ने पुलिस को तहरीर सौंप ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाया है। रोशनी के मुताबिक उसका विवाह 5 दिसंबर 2016 को कंजाबाग निवासी योगेश सिंह राणा के साथ हुआ था। शादी में मायके पक्ष ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया। जिसमें बाइक, टीवी समेत …

खटीमा, अमृत विचार। कंजाबाग निवासी रोशनी राणा ने पुलिस को तहरीर सौंप ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाया है। रोशनी के मुताबिक उसका विवाह 5 दिसंबर 2016 को कंजाबाग निवासी योगेश सिंह राणा के साथ हुआ था। शादी में मायके पक्ष ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया। जिसमें बाइक, टीवी समेत अनेक सामान शामिल है।

शादी के छह माह तक सब ठीक रहा लेकिन इसके बाद ससुराली परेशान करने लगे। आरोपी सास गीता देवी, ससुर उमेश राणा, ननद अराधना राणा दहेज की मांग को लेकर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। 11 मार्च 2022 को उसके साथ मारपीट हुई तो वह जान बचाकर किसी तरह मायके आ गई।

इसके बाद 22 मार्च को दोनों पक्षों की पंचायत हुई। भरी पंचायत में भी ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके माता-पिता से गालीगलौज की और पंचायत में कोई निर्णय नहीं हुआ। 31 मार्च को दोबारा संभ्रांत लोगों के कहने पर पंचायत हुई। इसमें भी आरोपियों ने धमकी दी और कोई फैसला नहीं हुआ।

12 अप्रैल को वह ससुराल पहुंची तो सास, ससुर व ननद ने उसके साथ मारपीट की। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी उसके ससुराली मारपीट व गालीगलौज करने लगे। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सास गीता देवी, ससुर उमेश सिंह राणा व ननद अराधना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार