अयोध्या : बच्चों के साथ घुले-मिले डीएम, परखा शैक्षिक स्तर, निरीक्षण भी किया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करते हुए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ संवाद किया। उन्होंने उनका शैक्षिक स्तर परखने के लिए सवाल भी किए, जिसका बच्चों ने सहजता से जवाब दिया। बुधवार को डीएम ग्राम पंचायत गौरा ब्रह्मनान पहुंचे। वहां सबसे पहले पंचायत भवन, सामुदायिक …

अयोध्या, अमृत विचार। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करते हुए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ संवाद किया। उन्होंने उनका शैक्षिक स्तर परखने के लिए सवाल भी किए, जिसका बच्चों ने सहजता से जवाब दिया।

बुधवार को डीएम ग्राम पंचायत गौरा ब्रह्मनान पहुंचे। वहां सबसे पहले पंचायत भवन, सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर वर्षा जल की निकासी के लिए तालाब खुदवाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय में मौजूद बच्चों से अंग्रेजी वर्णमाला, कविताएं सुनी। हिंदी शब्दों को पढ़ाकर उनके शैक्षिक स्तर को जाना। बच्चों व उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व जानकारी देते हुए बच्चों को अनिवार्य रूप से नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद उन्होंने बैदरापुर पशु आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था में सुधार और पशुओं के चारे पानी का बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने तिलोदकी नदी के किनारे और ग्राम पंचायत बैदरापुर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, डीसी मनरेगा व ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –खटीमा: जिलाधिकारी के पहुंचने से तहसील दिवस में बढ़े फरियादी, 39 समस्याएं दर्ज

संबंधित समाचार