मानसून में यह तीन ऑयल हेयरफॉल को करेंगे खत्म, बाल होंगे मजबूत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मानसून आते ही हेयरफॉल बालों की सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। मानूसन सीजन में बालों का झड़ना एक बड़ी समस्या है। बता दें कि इस मौसम में स्कैल्प में उमस के चलते नमी बढ़ने से फॉलिकल्स बंद हो जाते हैं। जिसकी वजह से बालों …

लखनऊ। मानसून आते ही हेयरफॉल बालों की सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। मानूसन सीजन में बालों का झड़ना एक बड़ी समस्या है। बता दें कि इस मौसम में स्कैल्प में उमस के चलते नमी बढ़ने से फॉलिकल्स बंद हो जाते हैं।

जिसकी वजह से बालों का टूटना, झड़ना, खुजली और इंफेक्शन से लोग परेशान रहते हैं। इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप तीन हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मानसून में नारियल का तेल है बेस्ट

बता दें कि मानसून में नारियल तेल झड़ते बालों को रोकने के लिए बेस्ट माना जाता है। नारियल तेल में फैटी एसिड और प्रोटीन तत्व मौजूद होते हैं, जिसकी वजह से बालों की जड़ें मजबूत होती है और उन्हें पोषक तत्व मिलते हैं।

टी ट्री ऑयल भी है अच्छा ऑप्शन

टी ट्री ऑयल भी मानसून में अच्छे परिणाम देता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी के गुण बालों को झड़ने से रोकते हैं। यही नहीं ये ऑयल बालों को ड्राई होने से भी बचाता है। इस हेयर ऑयल के इस्तेमाल करने से पहले यह बात का जरुर ख्याल करें कि इसे किसी करियर ऑयल के साथ मिश्रित कर बालों पर लगाएं।

वहीं बादाम तेल बालों के लिए अच्छा विकल्प है। इसमें विटामिन ई के गुण होते हैं। जो बालों की ड्राई समस्या से परेशान हैं वह मानसून सीजन में इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Hairstyles In Summers: गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें यह हेयर स्टाइल, देखें फोटो

संबंधित समाचार