हल्द्वानी: लोहे की रॉड मारकर घुटना तोड़ा
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक युवक ने दुकान पर बैठे व्यक्ति पर जानलेवा हमलाकर दिया। लोहे की रॉड मारकर आरोपी ने दुकानदार का घुटना तोड़ दिया। बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जवाहरनगर बनभूलपुरा निवासी असरफ मोहम्मद ने बताया कि बीती चार जुलाई को उसके जीजा जमील अख्तर पुत्र शेख इजहार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक युवक ने दुकान पर बैठे व्यक्ति पर जानलेवा हमलाकर दिया। लोहे की रॉड मारकर आरोपी ने दुकानदार का घुटना तोड़ दिया।
बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जवाहरनगर बनभूलपुरा निवासी असरफ मोहम्मद ने बताया कि बीती चार जुलाई को उसके जीजा जमील अख्तर पुत्र शेख इजहार निवासी जवाहरनगर बनभूलपुरा अपनी सिलाई दुकान पर बैठे थे।
इसी बीच इलाके में रहने वाला पंकज पुत्र जंग बहादुर वहां पहुंच गया और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए और एक पैर का घुटना टूट गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जान की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घायल का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
