डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली पर बैन लगाएं गृहमंत्री : राजू दास

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली पर बैन लगाएं गृहमंत्री : राजू दास

अयोध्या। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अयोध्या के संत और विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। फिल्म काली में काली जी को धूम्रपान करते हुए पोस्टर रिलीज किया गया है। संतों ने गृह मंत्री अमित शाह से कार्रवाई की मांग की है। इधर, हनुमानगढ़ी के …

अयोध्या। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अयोध्या के संत और विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। फिल्म काली में काली जी को धूम्रपान करते हुए पोस्टर रिलीज किया गया है। संतों ने गृह मंत्री अमित शाह से कार्रवाई की मांग की है। इधर, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का मामले में विवादित बयान आया है।

राजू दास ने कहा कि फिल्म निर्माता लीना ने हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाया है जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि नुपुर शर्मा ने कुछ कह दिया तो पूरे विश्व में भूचाल आ गया है और सनातन धर्म का मजाक उड़ाओगे।

तुम्हारे भी सर तन से जुदा हो जाए। यही चाहते हो। अगर फिल्म पर बैन न लगाया गया और कार्रवाई नहीं हुई तो हम वह स्थिति उत्पन्न कर देंगे कि संभाल नहीं पाओगे।

पढ़ें-डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का विवादित पोस्टर नहीं हटाया तो होगी कड़ी कार्रवाई: नरोत्तम मिश्रा