बरेली: 8 घंटे बिजली नहीं मिलने से कुतुबखाना के उपभोक्ता बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। रोज होने वाले फाल्टों से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुतुबखाना क्षेत्र में 33 केवी का तार टूट जाने से उपभोक्ताओं को करीब 8 घंटे तक बिजली नहीं मिली। ऐसे में उपभोक्ता गर्मी से बेहाल …

अमृत विचार, बरेली। शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। रोज होने वाले फाल्टों से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुतुबखाना क्षेत्र में 33 केवी का तार टूट जाने से उपभोक्ताओं को करीब 8 घंटे तक बिजली नहीं मिली। ऐसे में उपभोक्ता गर्मी से बेहाल हो गए। 

इसके अलावा सुभाषनगर, किला, पुराना शहर, हरूनगला समेत कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर के कुछ क्षेत्रों में लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की स्थाई समस्या से निजात नहीं मिल सका। गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती फिर से परेशान करने लगी। सोमवार की रात ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 10 घंटे की बिजली कटौती की गई। कुछ क्षेत्रों में 15 घंटे तो कुछ क्षेत्रों में 14 घंटे के करीब बिजली आपूर्ति होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि 33 केवी का तार टूट जाने से उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र मंगलवार की दोपहर 1 बजे से बिजली गुल हो गई। उसके बाद शाम को साढ़े 7 बजे के बाद बिजली की सप्लाई शुरू हो सकी।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

संबंधित समाचार