गोंडा: अचानक लगी आग से धू-धू कर जली टायर की दुकान, लाखों का हुआ नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोंडा। कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में स्थित एक टायर की दुकान में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई। टायर की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया और आसपास के रिहायशी इलाके और भीड़भाड़ वाले इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर …

गोंडा। कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में स्थित एक टायर की दुकान में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई। टायर की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया और आसपास के रिहायशी इलाके और भीड़भाड़ वाले इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गोंडा-लखनऊ मार्ग पर आवागमन ठप रहा।

सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि उनके बगल स्थित एक टायर की दुकान पर सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई। जिस वक्त आग लगी उस समय दुकान बंद थी। लोगों ने जब दुकान के भीतर से आग की लपटों को उठते देखा तो हड़कंप मच गया और लोग बाग जहां तहां थम गए। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन के पॉश इलाके में अज्ञात कारणों से आग लगने से अचानक हाईवे जाम हो गया और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया और तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। टायर की दुकान के अगल-बगल जिलाधिकारी समेत कई अफसरों आवास, दुकान और मॉल होने के चलते लोग काफी देर तक परेशान रहे और जब आग पर काबू पाया तब लोगों ने राहत की सांस ली। आग बुझने के बाद गोंडा लखनऊ मार्ग बहाल किया जा सका। इस अग्निकांड में लाखों रुपये के टायर व अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान

संबंधित समाचार