लखनऊ : सड़क दुर्घटना ने छीन ली दो की जिंदगी
लखनऊ । राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटना दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। गाजीपुर जनपद के ग्राम रेवतीपुर पट्टी निवासी सच्चिादानंद पांडे के मुताबिक, उनका बेटा मिथलेश निलमथा में किराए के मकान में रहता था। वह …
लखनऊ । राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटना दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
गाजीपुर जनपद के ग्राम रेवतीपुर पट्टी निवासी सच्चिादानंद पांडे के मुताबिक, उनका बेटा मिथलेश निलमथा में किराए के मकान में रहता था। वह प्राइवेट नौकरी करता था। बीते 03 जुलाई की रात करीब 8 बजे वह साइकिल से ड्यूटी कर घर लौट रहा था। इसी बीच सरवन खेड़ा नगर धार्मिक स्थल के पास अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया था।
इस दुर्घटना में मिथलेश गंभीर रुप से घायल हो गया था। उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उधर बीते 03 जुलाई की रात आलमबाग थानाक्षेत्र में सेक्टर एच निवासी गौरव गुप्ता की स्कूटी पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल में पहुचाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- ललितपुर : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, बच्चे समेत तीन घायल
