सीतापुर: कन्यादान के लिये विधायक ने खोले घर के द्वार, दूल्हे के स्वागत से लेकर विदाई तक खुद निभाईं सारी रस्में

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर/महमूदाबाद। विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा मौर्या ने कस्बे की एक निर्धन कन्या का निःशुल्क विवाह कराया। यही नहीं विधायक ने अपने ही आवास में बने हाल के परिसर में सोमवार को विवाह समारोह का आयोजन किया। साथ ही दूल्हे के स्वागत से लेकर विदाई तक खुद सारी रस्में निभाईं और आशीर्वाद देकर विदा किया। …

सीतापुर/महमूदाबाद। विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा मौर्या ने कस्बे की एक निर्धन कन्या का निःशुल्क विवाह कराया। यही नहीं विधायक ने अपने ही आवास में बने हाल के परिसर में सोमवार को विवाह समारोह का आयोजन किया। साथ ही दूल्हे के स्वागत से लेकर विदाई तक खुद सारी रस्में निभाईं और आशीर्वाद देकर विदा किया।

महमूदाबाद कस्बे के नई बाजार दक्षिणी वार्ड निवासी ऋचा मौर्या पुत्री शालिग्राम मौर्या का विवाह सोमवार को क्षेत्रीय विधायक के राजा रोड स्थित आवास पर संपन्न हुआ। विधायक आवास में बने हाल को फूलों से सजाया गया और मंडप की व्यवस्था की गई। दुल्हन के भाई दीपक मौर्य ने बताया कि गेस्ट हाउस में शादी करने के लिए बजट नहीं था, ऐसे में विधायक आशा मौर्य ने मदद की और वैवाहिक कार्यक्रम अपने निज आवास पर संपन्न कराए।

बारात लेकर जौनपुर जिले से आए दूल्हे अवनीश मौर्य का स्वागत स्वंय विधायक आशा मौर्य ने किया। अगवानी के बाद विधायक ने रीति रिवाज से होने वाली सभी रस्में अपनी मौजूदगी में सम्पन्न कराई। दूल्हा और दुल्हन को वैवाहिक सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हुए विधायक आशा मौर्य ने उन्हें विदा किया। विधायक के इस नेक कार्य की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।

यह भी पढ़ें:-यूपी विस चुनाव 2022 में 56 विधायकों ने प्रचार में किया आधे से भी कम खर्च

संबंधित समाचार