बाराबंकी : डीएम ने बैठक कर दिए निर्देश, पॉलिथीन मुक्त होगा महादेवा मेला क्षेत्र
बाराबंकी, अमृत विचार,बाराबंकी। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने लोधेश्वर महादेवा मेला क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त करने को कहा है। लाउड स्पीकर की आवाज धीमी करने के निर्देश दिए गए हैं। मेला क्षेत्र में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की नियमित जांच होगी। महिला शौचालयों के आसपास महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी। साथ ही मेला क्षेत्र …
बाराबंकी, अमृत विचार,बाराबंकी। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने लोधेश्वर महादेवा मेला क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त करने को कहा है। लाउड स्पीकर की आवाज धीमी करने के निर्देश दिए गए हैं। मेला क्षेत्र में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की नियमित जांच होगी। महिला शौचालयों के आसपास महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी। साथ ही मेला क्षेत्र के निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी।
जिले में 9 दिन बाद शुरू हो रहे सुप्रसिद्ध लोधेश्वर के सावनी मेला की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को एक बैठक का जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त मेला परिसर में प्रकाश पेयजल साफ-सफाई बैरिकेडिंग शौचालय सहित मेला अभरण क्षेत्र में एनडीआरएफ टीम तैनात करने आदि व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
डीएम ने सख्त लफ्जों में समस्त मेला परिसर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता रामनगर मनीष राय व बीडीओ रामनगर और बीडीओ सूरतगंज मेला परिसर में पॉलिथीन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कजरी तीज के दिन होने वाली लाखों की भीड़ को सुव्यवस्थित दर्शन पूजन कराने के निर्देश दिए।
पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने कहा की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समस्त मेला परिसर में बजने वाले लाउड स्पीकर की आवाज कम होनी चाहिए। जिससे कि खोया पाया केंद्र की आवाज लोगों तक आसानी से पहुंच सके।
यह भी पढ़ें –उन्नाव: सिंगल यूज पॉलिथीन पर रोक लगाने को ‘रेस’ अभियान
