लखनऊ : चारपाई पर सोते समय युवक पर फेंका बम….जानें क्या है मामला
लखनऊ । राजधानी की माल थानाक्षेत्र में उस वक्त दहशत के साथ अफरा-तफरी मच गई। जब घर बाहर चारपाई पर सो रहे रहे एक युवक पर गांव के तीन लोगों ने बम फेंक दिया था। तेज धमाके साथ युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। आनन-फानन परिजन युवक को पास के एक निजी अस्पताल …
लखनऊ । राजधानी की माल थानाक्षेत्र में उस वक्त दहशत के साथ अफरा-तफरी मच गई। जब घर बाहर चारपाई पर सो रहे रहे एक युवक पर गांव के तीन लोगों ने बम फेंक दिया था। तेज धमाके साथ युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। आनन-फानन परिजन युवक को पास के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे।
जहां उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। बता दें कि हमले की वजह जमीनी विवाद के रूप में सामने आ रही है। जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य एकत्र किए।
माल थानाक्षेत्र के रनियामऊ गांव निवासी शिवम हरिद्वार में मजदूरी करता था। बीते 18 जून को वह हरिद्वार से लौटता था। उसी रात वह खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई डालकर गहरी नींद में सो रहा था। इसी बीच गांव के तीन दबंगों ने उस पर बम फेंक दिया था। शिवम के पिता मेवालाल का कहना है कि तेज धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर निकले।
तो बेटा सामने तड़प रहा था। इसी बीच शिवम की मां ने गांव के तीन लोगों को वहां से भागते हुए देखा। इसके के बाद परिजन शिवम को लेकर पास के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, मगर हालत नाजुक होने पर शिवम को ट्रामा सेंटर रेफर दिया था। मंगलवार को इलाज के दौरान शिवम की मौत हो गई।
इसके बाद परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी होने पर घटनास्थल पर एसपी देहात डॉ.हृदेश कुमार कठेरिया समेत मलिहाबाद पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
इस सम्बन्ध में पीड़ित के पिता मेवालाल ने बताया कि गांव के राजेश सिंह और अर्जुन सिंह की जमीन तेज बहादुर, हरिकेश सिंह और दीपू सिंह ने खरीदी थी। आरोपियों ने 16 लाख रुपये का एक चेक दिया था। जो बाउंस हो गया था। इस पर विक्रेताओं ने जमीन के दाखिल खारिज पर रोक लगवा दी थी।
पीड़ित ने बताया कि वह राजेश सिंह और अर्जुन सिंह की जमीन पर चौकीदारी करता है। रोक लगने से नाराज दबंग उससे गाली-गलौज करते थे और अक्सर धमकाते थे। पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने बेटे को बाहर सोता देख बम फेंक दिया था। बम के हमले में बेटा शिवम बुरी तरह से जख्मी हो गया था।
इस मामले में माल पुलिस ने तेज बहादुर, हरिकेश सिंह और दीपू सिंह के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि इस सम्बन्ध में माल थाना प्रभारी का कहना है कि इस वक्त हमलावर फरार है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढे़ं- अयोध्या: भंडारे के दौरान नौटंकी में बम से हमला, चार घायल
